:डेढ़ लाख में लिया पास कराने का ठेका, साल्वर गैंग ने बिहार से मंगाए 'फर्जी अभ्यर्थी'

पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद आगरा में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में भी सॉल्वर गैंग ने सेंध लगा ली। बुधवार को टीईटी में पुलिस ने तीन सॉल्वर सहित सात को पकड़ लिया। इनमें सॉल्वर गैंग के दो सरगना और दो सहयोगी शामिल हैं। गैंग ने परीक्षा में पास कराने का अभ्यर्थियों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये में ठेका लिया था। इसके लिए 20-20 हजार रुपये में सॉल्वर बैठाए थे।


एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि टीईटी में सॉल्वरों के बैठने की सूचना पर सर्विलांस सेल, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग और सिटी सर्विलांस टीम को लगाया गया। इस पर प्रतापपुरा स्थित डीबीएसएस खालसा इंटर कॉलेज से एक सॉल्वर को पकड़ लिया गया।

आरोपी ने अपना नाम बिहार के पटना निवासी रवि रंजन बताया। वह यतेंद्र के स्थान पर परीक्षा देने आया था। उससे पूछताछ में पुलिस को दस से ज्यादा सॉल्वर आगरा और हाथरस के परीक्षा केंद्रों में आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। इसके बाद छह और आरोपियों को पकड़ लिया गया।