ब्रांडेड कंपनी के नकली स्पोर्ट्स वियर पकड़े, प्रोडक्ट खरीदते समय रखें ध्यान

मेरठ शहर में ब्रांडेड कंपनी के नकली खेल उत्पाद धड़ल्ले से तैयार कर बाजार में खपाये जा रहे हैं। कई बार कार्रवाई होने के बाद भी इन पर रोक नहीं लग पा रही है। बुधवार को ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्रा. लि. की टीम ने टीपीनगर क्षेत्र में कार्रवाई की। यहां योनेक्स के नकली स्पोर्ट्स वियर के साथ दो युवकों को पकड़ा।


ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया के निदेशक धीरेंद्र सिंह बुधवार को टीम के साथ टीपीनगर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नकली खेल सामग्री तैयार करने की सूचना है। योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली रोड पर पुलिस के साथ टीम ने बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा। उनके पास से योनेक्स कंपनी के टी-शर्ट और शॉटर्स बरामद हुए। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम मनीष त्यागी और रॉबिन त्यागी निवासी टीपीनगर बताए।

उन्होंने बताया कि वह एमआर स्पोर्ट्स एंड प्रिंटिंग के नाम से फर्म चलाते हैं। हापुड़ से माल तैयार कराकर मेरठ व आसपास के शहरों में बेचते हैं। ऑनलाइन भी माल बेचा जाता है। उसके पास से करीब 200 टीशर्ट और शॉटर्स (योनेक्स के फर्जी लोगों वाले) बरामद हुए। दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ ब्रह्मपुरी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों से मिली सूचना के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया था। इनके पास से योनेक्स कंपनी के स्पोर्ट्स वियर मिले हैं। कापीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।