पश्चिमी यूपी के नौ जिलों में मुखौटा कंपनियों के नाम से फर्जीवाड़ा, 153 फर्म सीजीएसटी के रडार पर

दिल्ली में मंगलवार को 23 मुखौटा कंपनियों के नाम चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। कुछ ऐसा ही खेल वेस्ट यूपी में भी चल रहा है। बिना माल सप्लाई किए फर्जी तरीके से सरकार से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। सीजीएसटी के रडार पर ऐसी 153 कंपनियां हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।


पिछले दिनों केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इसकी सूची मेरठ स्थित सीजीएसटी कार्यालय को सौंपी है। आशंका है कि इनमें इनपुट टैक्स क्रेडिट का फर्जीवाड़ा कर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया है। सीजीएसटी टीम इन फर्मों की जांच कर रही है।

ये फर्म मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, बड़ौत, शामली, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर जिलों की हैं। इनमें करीब 90 प्रतिशत फर्म मुरादाबाद की हैं। 10 फर्म मेरठ की हैं। इनमें स्पोर्ट्स फर्म भी शामिल हैं। इन फर्मों को ‘रिस्की एक्सपोर्टर’ नाम दिया गया है।