हर्ष फायरिंग में बेटे हिमांशु के साथ नामजद सपा नेता और एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ ने मंगलवार को पुलिस को खुली चुनौती दी है। कहा कि पुलिस कस्टडी से भागे बदन सिंह बद्दो पर 2.50 लाख का इनाम है तो पुलिस मुझ पर पांच लाख का इनाम करे। बद्दो समेत 40 इनामी अपराधी शहर में खुलेआम घूम रहे हैं। लेकिन उनको पकड़ने की बजाय पुलिस मेरे घर पर दबिश देकर मेरी पत्नी और परिजनों को परेशान कर रही है।
सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने पुलिस को दी चुनौती, कहा- मुझे बनाओ 'बद्दो' से बड़ा बदमाश,